मानसून के आने के बाद लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार जल्दी मानसून आने की संभावना जताई जा रही है। इस मौसम में कई ऐसे फल हैं, जिन्हें खाकर आप बारिश के मौसम में स्वस्थ बने रहेंगे। इन्हीं में से एक है लीची। लीची खाने के कई फायदे हैं, यह न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह स्वादिष्ट फल भारत के कई हिस्सों में उगाया जाता है। बता दें कि इस फल में अलग-अलग प्रकार के विटामिन्स और मिलरल्स पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य को कई तरीके से लाभ पहुंचाता है। वहीं ब्यूटी से जुड़े फायदों के बारे में बात करें तो इसे सुदंरता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।
आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में...
त्वचा के लिए ऐसे इस्तेमाल करें लीची
अगर आपकी त्वचा ऑयली है और पिंपल्स से परेशान हैं तो लीची का फेस पैक बनाएं। इसके लगाने से त्वचा की पिंग्मेंटेशन दूर किया जा सकता है। इसके लिए लीची के जूस के साथ गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद जब यह सूख जाए तो साफ पानी से धो लें और एक अच्छा मॉश्चराइजर लगाएं। बेहतर परिणाम पाने के लिए ऐसा हफ्ते में करीबर 3 से 4 बार जरूर करें।
इसके अलावा लीची के रस को चेहरे पर लगाने से आप धुप, लालिमा और धूप के कारण होने वाले छाले से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें विटामिन ई होता है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।