Mahatma Gandhi On Health: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ना सिर्फ देश के सच्चे अनुयायी थे बल्कि बेहद स्वस्थ इंसान भी थे। गांधी जी ने बहुत ही सरल और अनुशासित जीवन जीया है। राष्ट्रपिता की 150 वीं जयंती के मौके पर उनकी सेहत का रिकॉर्ड फाइल प्रकाशित किया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने महात्मा गांधी के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) का एक कलेक्टर संस्करण विकसित किया है।
'गांधी एंड हेल्थ @ 150' नामक इस किताब में बापू की हेल्थ से जुड़े कई तथ्यों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही इसमें इस बात का भी खुलासा किया गया है कि गांधी जी की अनुशासित दिनचर्या के चलते उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या थी। वहीं साल 1939 में उनका वजन 46.7 किलोग्राम और उनकी लंबाई पांच फुट पांच इंच थी। इतने कम वजन के बावजूद भी गांधी जी ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को स्वतंत्रा दिनाई।
20 मार्च को दलाई लामा द्वारा धर्मशाला में लॉन्च की गई पुस्तक यह भी बताती है कि गांधी जी पर्यावरण, जीवन शैली की बीमारियों और सामाजिक व्यवहार के बारे में क्रेंद्रित थे।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।