Blood Pressure Problem in Men and Women : आधुनिक समय में लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इन बीमारियों में ब्लड प्रेशर भी शामिल है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो गलत लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से होती है। ब्लड प्रेशर से ग्रसित मरीजों में न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है, बल्कि इससे आगे चलकर कई तरह की गंभीर समस्याएं होने की संभावना भी बढ़ती है, जिसमें स्ट्रोल और दिल की बीमारियां प्रमुख हैं। इसलिए लोगों को अपना ब्लड प्रेशर कंट्रोल करके रखने की जरूरत होती है। उम्र के हिसाब से ब्लड प्रेशर भी अलग-अलग होता है। ऐसे में आपने मन में यह सवाल होगा कि आपके शरीर का ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए?
Also Read: ब्लड प्रेशन नापने के दौरान होती है ये गलती, जानिए क्यों बाएं के साथ दाएं हाथ से भी लेनी चाहिए रीडिंग
पुरुषों में उम्र के हिसाब से ब्लड प्रेशर रेंज
Also Read: बिना दवाईयों के ब्लड प्रेशर को आसानी से करें कंट्रोल, आज से ही इन टिप्स को करें फॉलो
महिलाओं में उम्र के हिसाब से ब्लड प्रेशर रेंज
हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर के बीच अंतर
पुरुषों में लो ब्लड प्रेशर की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अधिक होती है। वहीं, महिलाओं में लो ब्लड प्रेशर की परेशानी अधिक होने की आशंका रहती है। लो ब्लड प्रेशर के लक्षण हाई ब्लड प्रेशर की तुलना में जल्दी और अधिक दिखते हैं। वहीं, हाई ब्लड प्रेशर होने पर सीने में दर्द, सिरदर्द जैसी परेशानी होती है। वहीं, लो ब्लड प्रेशर होने पर थकान, चक्कर आना जैसी परेशानी हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)