मुलेठी कई तरह की बीमारियों को खत्म करने में मददगार साबित होताहै। मुलेठी एक झाड़ी जैसा पौधा होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर इसके पौधे के तने की छाल को सुखा कर किया जाता है। यह दुनिया भर में औषधीय लाभ के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली जड़ी बूटियों में से एक हैं। इस जड़ी बूटी का स्वाद चीनी की तुलना में काफी मीठा होता है। इसमें कई पोषक तत्वों में फ्लेवोनॉइड्स की एक विस्तृत मात्रा शामिल होती है। यह विटामिन ई और बी का एक अच्छा स्रोत है। इसके अलावा इमसें कई फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं।
यह हमें बाजार में अन्य महंगे प्रोडक्ट्स की तुलना में कम दामों पर उपलब्ध हो जाता हैं। औषधीय और माउथ फ्रेशनर के रूप में उपयोग की जाने वाली मुलेठी अपने आप में बहुत से लाभप्रद गुणों को समेटे हुए है।
आइए जानते हैं मुलेठी के फायदे (Mulethi ke Faye)
त्वचा में कहीं पर जल जाने पर मुलेठी के चूर्ण का करें उपयोग
त्वचा या शरीर में कहीं जल जाने पर मुलेठी का चूर्ण और मक्खन एक कारगार उपाय है। इसके लिए आप सूखी मुलेठी को पीस लें और दो से चार चम्मच मक्खन मे लेप बना लें और इसको जले हुए स्थान पर लगाएं। जो आपकी जली हुई त्वचा के जलन को ठीक करेगा और आपके शरीर के जले हुए त्वचा के दाग को भी साफ करेगा।