नई दिल्ली: ड्रग एडिक्शन से किसी को निकालने के लिए आप अपने घर से शुरुआत करें। कुछ घरेलू चीजें और फ्रूट्स ऐसे हैं जो ड्रग्स लेने की आदत को बदल देते हैं। इसके लिए ड्रक्स एडिक्टेड लोगों को अपने विल पावर को मजबूत करना होगा साथ ही घर वालों को इस एडिक्शन से छुटकारा दिलाने के लिए मदद करनी होगी। यहां जानें शराब, भांग और गंजे की लत को कैसे छुड़ाएं...
Also read: क्या होता है बैड फैट? आपके शरीर के लिए यह है बेहद खतरनाक! जानिए इससे बचने का तरीका
इन घरेलू चीजों से छुड़ाएं शराब और सिगरेट की आदत
सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू छुड़ाने के उपाय
अजवायन और सौंफ : तंबाकू और सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए 50 ग्राम अजवायन , 50 ग्राम सौंफ और 25 ग्राम काला नमक मिलाकर बारीक पीस लें। फिर इसमें 4 चम्मच नींबू का रस मिलाकर रात भर के लिए रख दें। अगली सुबह इस चूर्ण को गर्म तवे पर थोड़ा सूखा लें। अब इसे शीशी में भर कर रख लें और जब आपका मन तम्बाकू या सिगरेट को करें तो इस चूर्ण को थोड़ा-सा मुंह में डाल कर चूसें। कुछ ही दिनों में तंबाकू की लत छूट जाएगी।
Also read: ये हैं प्रेग्नेंट होने के 10 शुरुआती लक्षण
हरड़ : सिगरेट से छुटकारा पाने के लिए जब भी कभी सिगरेट पीने का मन हो तो हरड़ को मुंह में रख कर चूसें। इससे आपकी सिगरेट पीने की आदत छूट जाएगी।
तंबाकू और शहद : तंबाकू से मुंह का कैंसर होने का खतरा बना रहता है। इसकी लत छुड़ाने के लिए दालचीनी को बारीक पीस कर उसमें शहद मिला लें। जब भी तंबाकू का मन हो तो तैयार किए हुए दालचीनी मिश्रण का सेवन करें।
प्याज का रस : सिगरेट और गुटका छोड़ने के लिए रोजाना 4 चम्मच प्याज का रस पीएं।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।