आपके घरों में लगा गेंदे का फूल या गुलाब न केवल खूबसूरती बढ़ाने के लिए हैं बल्कि इनका प्रयोग आप कई तरह की बीमारियों में भी कर सकते हैं। कमल का फूल भी अपनी खूबसूरती के साथ आयुर्वेदिक गुणों के कारण काफी पसंद किया जाता है। अगर आपके घरों में ये फूल हैं तो आपको इनके प्रयोग केवल सजाने के लिए ही नहीं इसके औषधिय गुणों के फायदे भी जरूर उठाएं।
फूलों कि एक नहीं कई प्रजातियां होती हैं और इनमें कई में औषधिय गुणों का खजाना होता है। फोड़े फुंसी से लेकर स्किन की बीमारियों में इनके रस बेहद काम आते हैं। कई बार चोट और कई अन्य बीमारियों में भी ये बेहद कारगर होते हैं तो आइए आज गेंदे, गुलाब और कमल के औषधिय गुणों के बारे में जानें।
कई बीमारियों का रामबाण इलाज हैं ये तीन फूल, ऐसे पाएं लाभ
तो अब अपने घर में यदि इन फूलों को नहीं लगाया तो लगा लें,क्योंकि ये खूबसूरती के साथ आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने के काम आएंगे।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।