नई दिल्ली. वेट लॉस कई बार तमाम एक्सरसाइज के बाद भी संभव नहीं हो पाता। इसलिए कुछ खास डाइट प्लान के साथ एक्सरसाइज करना जरूरी होता है। कैबेज डाइज प्लान के जरिये आप वेट लॉस गोल आसानी से पा सकते हैं।
कैबेज डाइन प्लान मेटाबॉलिक रेट पर काम करता है। इसे लेने से मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है। इसमें फाइबर भी ज्यादा होता है तो बार-बार भूख नहीं लगती और पेट भरा हुआ फील होता है। कम सोडियम वाला ये डाइट प्लान बेहद कम कैलोरी वाला होता है। इसमें जो वसा होती है वो एनर्जी में कंर्वट हो जाती है और यही कारण है कि वेट लॉस करना आसान हो जाता है।
कैबेज डाइट की खासियत ही यही है कि ये आपके मेटाबॉलिक रेट को तेज कर देता है। ये प्लान एक हफ्ते में बढ़ाया भी जा सकता है। ये प्लान ऐसा है जो आपको भूखा रखे बिना आपके वेट कम करने पर काम करता रहेगा।
पत्ता गोभी डाइट प्लान को ऐसे करें फॉलो
पहला दिन की शुरुआत
दूसरे दिन ऐसे करें प्लान की शुरुआत
छठे दिन कुछ ऐसा रखें प्लान
सातवां दिन का प्लान होगा खास
इस सात दिन के डाइट प्लान को आप आगे भी जारी रख सकते हैं ,लेकिन याद रखें अगर कमजोरी हो या चक्कर आए तो इसे न दोहराएं। कुछ दिन के अंतराल पर इस प्लान को आप फिर से आजमा सकते हैं।
नोट: तीसरे और चौथा दिन भी यही डाइट प्लान फॉलो करें। तीसरे, चौथे और पांचवें दिन से आप नाश्ते में केला स्मूदी और दोपहर बाद एक कटोरी दही या एक गिलास मिल्क शेक भी ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।