नई दिल्ली: प्रिगनेंसी (Pregnancy) वैसे तो अपने आप में एक सुखद अहसास है लेकिन कई बार इसमें भी परेशानियां आती रहती हैं , जो समान्य हैं। प्रिगनेंसी को सुखद बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मां की हेल्थ फिट हो और डिलेवरी के समय की परेशानी भी कम हो। इसके लिए सबसे जरूरी है एक्सरसाइज।
ज्यादा एक्सरसाइज से बेहतर होता है कुछ एक एक्सरसाइज ऐसी हो जिससे कि आपका पूरा शरीर स्वस्थ बना रहे। इसके लिए पिलाटे (Pilates) एक्सरसाइज से बेहतर कुछ नहीं। एक एक्सरसाइज आपके प्रिगनेंसी के पहले महीने से लेकर डिलेवरी के बाद तक की होनी वाली सारी समस्याओं को दूर कर देगा।
Also read: गर्भधारण को प्रभावित करता है अधिक या कम वजन, जानें प्रेग्नेंसी के दौरान कितना होना चाहिए वेट
पिलाटे करने वाली महिलाएं हमेशा एक्टिव और हेल्थी रहती हैं।पिलातेस से शरीर ही नहीं फिट रहता बल्कि दिमाग भी स्वस्थ होता है। शरीर को लचीला व संतुलित बनता है। डिलेवरी के बाद बेडौल हुए शरीर को भी सुडौल बनाने में काफी कारगर है। ऐसे में एक भावी मां के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है।
क्या है पिलाटे एक्सरसाइज
योगा ट्रेनर राहुल बातते हैं कि ये एक ऐसा वर्कआउट होता है जिसमें आपक ट्रेनर या किसी इक्युपमेंट की मदद से एक्सरसाइज करते हैं। ये एक्सरसाइज बॉडी बिल्डिंग की श्रेणी में आती है। ये एक्सरसाइज पेट की मांसपेशियों और सांस लेने की प्रक्रिया को स्ट्रांग बनाने का काम करती है। वेट कम करने से लेकर शरीर को लचीला बनाने, मजबूत बनाने और मसल्स के स्ट्रेंथ पर काम करती हैं। प्रिगनेंसी में बस पेट पर जोर न पड़ने वाले कुछ पिलातेस को छोड़ कर सारे ही पिलाते एक्सरसाइज कारगर हैं। याद रखने की बात ये है कि बिना किसी विशेषज्ञ के निर्देशन के बिना बिल्कुल न करें।
Also read: गर्भावस्था में खाली पेट पिएं गुनगुना पानी, मिलेगी इन तकलीफों से राहत
प्रिगनेंसी में इस एक्सरसाइज के हैं ये फायदे
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।