पुरुषों में हार्मोन बढ़ाने से लेकर डायबिटीज भगाने तक, जानें कद्दू के बीज के सेहतमंद फायदे

हेल्थ
Updated Aug 21, 2018 | 17:47 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कद्दू के बीज में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शायद ही किसी अन्‍य बीज में मिलें। मिनरल और जिंक से भरपूर कद्दू के बीज मेल हार्मोन बढ़ाने के भी काम आते हैं। यहां पढ़ें इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ।

pumpkin seeds
pumpkin seeds  |  तस्वीर साभार: Thinkstock

नई दिल्‍ली, हम अक्‍सर सब्‍जी या फल खाने से पहले उनके बीजों को निकाल फेंकते हैं, जो वास्‍तव में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसी ही एक सब्‍जी है कद्दू, जिसके बीज का सेवन करने से मधुमेह से लेकर हार्ट तक की बीमारी में आराम मिलता है। कद्दू के बीज में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शायद ही किसी अन्‍य बीज में मिलें। 

मिनरल और जिंक से भरपूर कद्दू के बीज मेल हार्मोन बढ़ाने के भी काम आते हैं, जिस वजह से यह पुरुषों के लिए विशेष लाभकारी होते हैं। यहां जानें पंपकिन सीड्स यानी कद्दू के बीज के फायदों के बारे में- 

Also read: 7 दिनों तक पिएं भिंडी का पानी, दस दिनों में दूर होंगी ये 5 बीमारियां

Pumpkin seeds


1. दिल को बनाए हेल्‍दी: कद्दू के बीजों में ढेर सारा मैग्नीशियम पाया जाता है जो दिल को हेल्‍दी और सक्रिय रखने में मदद करता है। यही नहीं, इससे उच्‍च रक्‍तचाप की समस्‍या भी नियंत्रित रहती है। 

2. इम्यून सिस्टम बनाए मजूत: इन बीजों में पर्याप्त मात्रा में जिंक पाया जाता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा शरीर तमाम तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बच जाता है। इसके अलावा यह डिप्रेशन को भी दूर करता है। 

3. पुरुषों के लिए भी फायदेमंद:  प्रोस्टेट ग्‍लैंड की फंक्‍शनिंग के लिए शरीर में जिंक का लेवल हाई होना बेहद जरूरी है। ऐसे में कद्दू के बीज, मेल हार्मोन बढाने का काम करते हैं। यदि पुरुषों में जिंक का लेवल कम हो जाए तो उनकी स्‍पर्म क्‍वालिटी गिरने का डर रहता है। 

4. मधुमेह की बीमारी: हेल्‍थ एक्‍सपर्ट के अनुसार कद्दू के बीज इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने का काम करते हैं। यदि आपका शुगर लेवल गड़बड़ है तो नियमित डाइट में कद्दू के बीजों का सेवन करें। 

5. अनिद्रा से बचाए : यदि आपकी नींद बार बार टूटती है तो सोने से पहले कद्दू के बीज का सेवन शुरू कर दें। यह tryptophan और amino acid से भरपूर होता है, जो नींद को दोबारा वापस लाने में मदद करता है। 

 Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।

अगली खबर