Covid Treatment: कोविड के इलाज के लिए 'आयुष मंत्रालय' की 'संशोधित गाइडलाइंस', जान लें इसके बारे में

Revised guidelines by min of ayush for covid treatment :कोविड के इलाज के लिए तमाम तरीके सुझाए जा रहे हैं इसी क्रम में आयुष मंत्रालय ने संशोधित गाइडलाइंस जारी की है।

covid treatment
जानें कोविड के इलाज के लिए आयुष मंत्रालय की संशोधित गाइडलाइन 

देश इस समय कोरोना की मार से जूझ रहा है, इसके प्रकोप से बचने के लिए तमाम उपाय अमल में लाए जा रहे हैं, लोगों के खान-पान के लेकर भी तमाम टिप्स दी जा रही हैं, इसी क्रम में आयुष मंत्रालय ने संशोधित गाइडलाइंस जारी की हैं, इसके बारे में जान लें।

Revised guidelines by min of ayush for covid treatment-

कोरोना होने से पहले बचाव के लिए ये दें-

Ayuraksha kit - 
1-चवनप्राश 6 ग्राम रोजाना। 
2-Ayush क्वाथ (काढ़ा) क्या है इसमें - तुलसी, दालचीनी, सौंठ, गुड़ या मुनक्के के साथ से लें 
3-संशमनी वटी 
4-अणु तेल 

--इसके अलावा दो दवाएं -- गुडुची घनवटी 500 एमजी दिन में दो बार 
और अश्वगंधा 500 mg - दिन में दो बार लेने से कोरोना में लाभ। 

कोरोना होने पर आयुष 64-ये दवा भी बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों में फायदा देती है 

2 दवाएं 500 mg दिन में दो बार। 

काबासूर कुडीनीर दवा-पानी में उबाल कर ले सकते हैं। 5 ग्रा दिन में दो बार। 

*होम्योपैथी में क्या है उपाय - ये भी बचाव के लिए उपयोगी 

आरसेनिक एल्बुमिन ले सकते हैं 

139 studies के आधार पर आयुष मंत्रालय ने जारी की कोरोना के इलाज की नई एडवाइजरी।

इम्युनिटी बेहतर तो कोरोना से लडाई आसान।

अगली खबर