बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर आने से फैन्स स्तब्ध हैं। सिगरेट, बीड़ी आदि धुम्रपान की वस्तुओं पर बड़े और मोटे अक्षरों में लिखा होता है कि ये सेहत के लिए हानिकारक है और इससे कैंसर होता है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं। फेफड़े का कैंसर व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है। क्या है फेफड़े का कैंसर, किस तरह से ये आपके शरीर पर प्रभाव डालता है, आइए जानते हैं।
फेफड़े के कैंसर को अंग्रेजी में लंग कैंसर कहते हैं। आमतौर पर जो लोग धुम्रपान करते हैं, माना जाता है कि उन्हें लंग कैंसर अधिक होता है। फेफड़े का कैंसर वो होता है जो फेफड़े में होता है। यह कैंसर शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। हमारे शरीर में दो स्पंजी अंग होते हैं, जो व्यक्ति की सांस लेने पर ऑक्सीजन को शरीर में पहुंचाते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालते हैं।
जैसे-जैसे लंग कैंसर आपके शरीर के बाकी हिस्से में पहुंचता है और भी बहुत सी समस्याएं आपको दिखने लगती हैं। शरीर का दुर्बल होना भी एक प्रभाव है, जो फेफड़े के कैंसर के कारण होता है।