नई दिल्ली: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है धूप उतनी ही तेज होने लगी है। तेज धूप के कारण हमारी स्किन पर टैनिंग हो जाती है जिससे गोरा रंग भी काला पड़ जाता है। जब सूरज की UV किरणें त्वचा पर सीधी पड़ती हैं तो त्वचा की कोशिकाओं पर भी बुरा असर पड़ता है। धूप की वजह से हम बाहर के जरूरी काम करना नहीं छोड़ सकते हैं इसलिये अगर आपको धूप में रोज़ बाहर निकलने की वजह से चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो बिल्कुल फिक्र ना करें।
वैसे तो बाजार में आपको एक से बढ़ कर एक सन टैनिंग रिमूवल क्रीम्स और लोशन मिलेंगे लेकिन इनका असर कुछ ही दिनों में बेअसर होने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स बनाना सिखाएंगे जिसे आप घरेलू सामग्रियों से तैयार कर सकती हैं। ये सामग्रियां आपको आराम से अपने किचन में ही मिल जाएंगी। तो अगर आप अपने चेहरे को धूप में काला होने से बचाना चाहती हैं तो इन घरेलू face packs को लगाना बिल्कुल भी न भूलें।
Also read: 7 दिन तक हर सुबह पिएं किशमिश का पानी, होगा चौंकाने वाला फायदा
इन पैक्स से हटाएं सन टैनिंग
1. संतरा यास नींबू के छिलके का फेस पैक
सामग्री-
पैक बनाने की विधि -
इस पैक को बनाने के लिये एक कटोरी में कच्चा दूध डाल कर साथ में नींबू या संतरे के छिलके का पावडर डालें। यह पेस्ट ना ही बहुत गाढा होना चाहिये और ना ही पतला। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। पैक सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
कितनी बार करें प्रयोग- इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार यूज किया जा सकता है।
2. शक्कर, ग्लिसरीन और नींबू फेस पैक
सामग्री-
पैक बनाने की विधि -
एक कटोरे में नींबू का रस डाल कर उसमें शक्कर और ग्लिसरीन मिलाएं। इस पैक को स्क्रब की तरह लगाएं और चेहरे पर ऊपर की ओर मसाज करते हुए हल्के हल्के रगड़ें। चेहरे पर कम से कम 3-4 मिनट तक स्क्रबिंग करें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
Also read: खूबसूरत त्वचा पर सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस का हक नहीं, ये टिप्स आपको भी देंगे सितारों वाली दमक
कितनी बार करें प्रयोग- इस फेस स्क्रब को हफ्ते में दो बार प्रयोग करें।
3. केले का फेस पैक
सामग्री-
पैक बनाने की विधि -
केले को अच्छी तरह से मैश कर लें जिससे उसमें किसी प्रकार की गांठ ना रहे। फिर इसमें सभी बताई हुई चीज़ें मिक्स कर लें और पेस्ट बनाएं। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। फिर इसे पानी से धो कर मुंह को पोछ लें।
कितनी बार करें प्रयोग- स्किन से टैनिंग हटाने के लिये इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
4. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री-
पैक बनाने की विधि -
सभी सामग्रियों को गुलाबजल के साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिये छोड़ दें और बाद में पानी से चेहरे को धा लें। आप चाहें तो इसमें टमाटर के रस की जगह पर नारियल पानी भी यूज़ कर सकती हैं।
कितनी बार करें प्रयोग- इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार यूज करें।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।