नई दिल्ली: हमारे देश में मुख्त तौर पर तीन मौसम होते है- गर्मी,बरसात और जाड़ा। हर मौसम में आपको अलग अलग जीवन-शैली-खानपान का चुनाव करना होता है। मौसम में बदलाव के साथ हमें अपने खानपान के साथ कुछ सावधानियों को भी बरतना होता है। इससे शरीर का तालमेल बदलते हुए मौसम के साथ सही हो जाता है और आप बदलते हुए मौसम में भी सेहतमंद बने रहते है। याद रहे मौसम के मुताबिक अगर आपको ढालना है तो जीवन शैली और खानपान का खास ख्याल रखना होगा।
गर्मियों में इन बातों का रखें खास ख्याल
घ्यान रहे कि इस मौसम में अस्सी फीसदी मामले फूड प्वाजनिंग और डिहाइड्रेशन के होते है इसलिए शरीर में आप पानी की कमी बिल्कुल नहीं होने दे। सर्दियों की तुलना में डायरियां के मामले ज्यादा होते है इसलिए खानपान में भरपूर सावधानी बरते। एक और सावधानी आपको बरतनी जरूरी है और वो ये कि सर्दियों में भोजन गर्मियों की तुलना में जल्दी पचता है इसलिए गर्मियों में आप भोजन उस लिहाज से करे ताकि कैलरी का इनटेक कम हो।
सर्दियो में पाचन क्षमता को कुदरती सपोर्ट मिलता है लेकिन गर्मी के मौसम में ऐसा नही होता है इसलिए आपको खानपान में काफी संतुलित होना चाहिए। खाद्य पदार्थों पर कम और पेय पदार्थों पर ज्यादा निर्भरता आपको इस मौसम में स्वस्थ रहने में अहम भूमिका निभाती है। गर्मियों में तापमान ज्यादा रहता है जिससे पसीना अधिक होता है और शरीर में पानी कमी होती है इसलिए आपको एक निश्चित अंतराल पर तीन से चार लीटर पानी पानी चाहिए। शरीर को ठंडा रखें और खानपान को संतुलित तो फिर बीमार पड़ने की नौबत नहीं आएगी।