Symptoms of Jaundice: पीलिया रोग क्या होता है, ये तो सभी जानते होंगे। दरअसल, ये एक ऐसा रोग है, जिसमें शरीर में खून की कमी होने लग जाती है और शरीर पीला पड़ने लग जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, ये रोग हेपेटाइटिस-ए और हेपेटाइटिस-सी वायरस के कारण होता है। वैसे, तो ये किसी को भी हो सकता है, लेकिन बच्चे और बूढे इस समस्या के जल्दी शिकार होते हैं। इस समस्या में लापरवाही बरतना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। आंखे पीली होना और नाखूनों का पीला हो जाना इस समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीलिया के लक्षण और बचाव के तरीके के बारे में, साथ ही बताएंगे पीलिया में क्या खाएं और क्या न खाएं, तो चलिए जानते हैं-
पीलिया के ये होते हैं लक्षण, इन चीजों से करें परहेज
पीलिया से बचाव का तरीका
पीलिया से बचाव का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण होता है। अब जैसा कि डॉक्टर्स बताते हैं कि पीलिया का सबसे ज्यादा असर लिवर पर पड़ता है, तो इसके लिए लिवर को खराब करने वाली चीजों जैसे-शराब से दूर बनाना बेहतर रहेगा। एक तो शराब लिवर खराब तो करती ही है, साथ ही समय से पहले आदमी को बूढ़ा भी बनाती है। इसलिए शराब से तौबा करना ही बेतर होता है।
Also Read: Weight Gain Diet दुबलेपन से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, बन जाएगी सेहत
पीलिया में इन चीजों से करें परहेज
पीलिया में इन चीजों का करें सेवन
पीलिया में डॉक्टर्स गन्ने के जूस का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसके लिए आप गन्ने के रस में नींबू निचोड़कर भी पी सकते हैं, साथ ही मूली का रस, नीम की पत्तियों का रस, छाछ का सेवन और नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं, इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)