Hashimoto's thyroid : थायरॉइड ग्लैंड डिसऑडर आज की लाइफस्टाइल की देन हैं। यही कारण है कि कभी जेनेटिक डिजीज मानी जाने वाली ये बीमारी से कई लोग पीड़ित हैं। थायरॉइड बीमारी का एक प्रकार है हाशीमोटोज थायरॉइड एक ऐसी बीमारी है जो आपके थायरॉइड को प्रभावित करता है। थायरॉइड बढ़ने के साथ हाशीमोटोज रोग के होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर की सलाह और मेडिकेशन से इसका इलाज संभव है।
हाशीमोटोज रोग में आपका इम्यून सिस्टम ही आपके थॉयराइड को नुकसान पहुंचाता है। हाशीमोटोज रोग के कारण थायरॉइड में सूजन होती है। इसे मेडिकल की भाषा में 'क्रॉनिक लिम्फोसाइटिक थायरॉइडिटिस 'कहते हैं। ये रोग हाइपोथायरॉइडिज्म का मुख्य कारण है।
आमतौर पर इस रोग का खतरा सबसे ज्यादा बड़ी उम्र की औरतों को होता है, लेकिन अब ये पुरुष के साथ बच्चों में भी पाया जा रहा है। हालांकि इसका इलाज आसान है और थायरॉइड के इलाज के साथ ही इसका इलाज भी किया जा सकता है।
read also : रिसर्च में हुआ खुलासा, सर्दियों में डिलेवरी से पोस्टनेटल डिप्रेशन का खतरा होता है कम
ये हैं इसके लक्षण
इस रोग के लक्षण जल्दी नजर नहीं आते। बढ़ा हुआ गॉइटर थायरॉइड इस बीमारी का पहला लक्षण होता है। गॉइटर थायरॉइड के कारण गर्दन पर सूजन आ जाती है।इसकी अनदेखी करना इस रोग को बढ़ाता है। इसके कारण हाशीमोटोज रोग धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और थायरॉइड ग्लैंड को नुकसान पहुंचाने लगता है। इससे थायरॉइड ग्लैंड से हार्मोन्स का निकलना और तेजी से कम होता जाता है।
कुछ समान्य लक्षण, जिन्हें गंभीरता से लें
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।