हाशीमोटोज थायरॉइड: अगर आपको भी नजर आते हैं थायरॉइड के ये संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

हेल्थ
Updated Nov 28, 2018 | 14:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

दिनभर थकान, वेट का तेजी से बढ़ना, मूड स्विंग, बालों का झड़ना और स्कीन की रफनेस। आप यदि इनसे परेशान हैं तो एक बार थायरॉइड टेस्ट जरूर करा लें। यहां पर जानिए हशिमोटो थायरोइडिटीज के लक्षण के बारे में।

hashimoto's thyroid
हाशीमोटोज थायरॉइड  |  तस्वीर साभार: BCCL

Hashimoto's thyroid : थायरॉइड ग्लैंड डिसऑडर आज की लाइफस्टाइल की देन हैं। यही कारण है कि कभी जेनेटिक डिजीज मानी जाने वाली ये बीमारी से कई लोग पीड़ित हैं। थायरॉइड बीमारी का एक प्रकार है हाशीमोटोज थायरॉइड एक ऐसी बीमारी है जो आपके थायरॉइड को प्रभावित करता है। थायरॉइड बढ़ने के साथ हाशीमोटोज रोग के होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर की सलाह और मेडिकेशन से इसका इलाज संभव है।

हाशीमोटोज रोग में आपका इम्यून सिस्टम ही आपके थॉयराइड को नुकसान पहुंचाता है। हाशीमोटोज रोग के कारण थायरॉइड में सूजन होती है। इसे मेडिकल की भाषा में 'क्रॉनिक लिम्फोसाइटिक थायरॉइडिटिस 'कहते हैं। ये रोग हाइपोथायरॉइडिज्म का मुख्य कारण है।

आमतौर पर इस रोग का खतरा सबसे ज्यादा बड़ी उम्र की औरतों को होता है, लेकिन अब ये पुरुष के साथ बच्चों में भी पाया जा रहा है। हालांकि इसका इलाज आसान है और थायरॉइड के इलाज के साथ ही इसका इलाज भी किया जा सकता है।

read also : रिसर्च में हुआ खुलासा, सर्दियों में डिलेवरी से पोस्टनेटल डिप्रेशन का खतरा होता है कम
 

ये हैं इसके लक्षण
इस रोग के लक्षण जल्दी नजर नहीं आते। बढ़ा हुआ गॉइटर थायरॉइड इस बीमारी का पहला लक्षण होता है। गॉइटर थायरॉइड के कारण गर्दन पर सूजन आ जाती है।इसकी अनदेखी करना इस रोग को बढ़ाता है। इसके कारण हाशीमोटोज रोग धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और थायरॉइड ग्लैंड को नुकसान पहुंचाने लगता है। इससे थायरॉइड ग्लैंड से हार्मोन्स का निकलना और तेजी से कम होता जाता है।

कुछ समान्य लक्षण, जिन्हें गंभीरता से लें

  •  दिनभर थकान महसूस होना
  •  अचानक से बहुत ठंड महसूस होना
  •  कांस्टिपेशन की दिक्कत
  •  स्किन का रफ होना या पीला पड़ना
  •  सुबह उठने पर चेहरे पर सूजन
  •  बालों का तेजी से झड़ना
  •  वेट का तेजी से बढ़ते जाना
  • मसल्स में दर्द की समस्या
  • जोड़ों में दर्द और सूजन
  • पीरियड्स में ब्लड का ज्यादा जाना
  • भूलने की आदत
  • मूड स्विंग या डिप्रेशन के लक्षण

    हाशीमोटोज थायरॉइड  एक तरह का आटोइम्यून रोग है। यानि इम्यून सिस्टम में खराबी के चलते बॉडी में बनने वाले एंटीबॉडीज बाहर निकलने के बजाए थायरॉइड ग्लैंड को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। कुछ बाहरी वायरस और बैक्टीरिया इस रोग की गंभीरता को बढ़ा देते हैं। जेनेटिकली भी ये बीमारी हो सकती है

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से। 

अगली खबर