What Is Paleo Diet for weight loss: मोटापा ना केवल आपकी सुंदरता पर ग्रहण लगाता है बल्कि यह स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर बीमारियों को भी दावत देता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डाइट प्लान से रूबरू कराएंगे, जिसका सेवन लोग 2.5 मिलियन वर्ष पहले करते थे। इसे पैलियो डाइट प्लान कहा जाता है।
पैलियो डाइट प्लान ना केवल आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखता है बल्कि तेजी से वजन कम करने में भी कारगार होता है। इस आहार में आमतौर पर मछली, लीन मीट, फल, सब्जियां, बीज और नट्स को शामिल किया जाता है। पुराने समय में इन खाद्य पदार्थों को शिकार करके एकत्रित किया जाता था। इसका नियमित सेवन कर आप ना केवल तेजी से वजन कम कर सकते हैं बल्कि खुद को फिट भी रख सकते हैं। यह आपको गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के साथ इनके संक्रमण से दूर रखने में कारगार होता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको पैलियो डाइट प्लान के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।
पैलियो डाइट का उद्देश्य
आपको बता दें पैलियो डाइट प्लान का उद्देश्य प्राचीनकाल में मनुष्यों द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर वापस लौटना है। विशेषज्ञों के मुताबिक मानव शरीर आधुनिक खानपान से मेल नहीं खाता है। यही कारण है कि लोगों का वजन तेजी से बढ़ने लगता है और लोग कम उम्र में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और ह्रदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। खुद को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपने खानपान में सुधार करना होगा और प्राचीन समय के खानपान की शैली का पालन करना होगा। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे पैलियो डाइट प्लान में क्या खाएं और क्या नहीं।
Paleo Plan Diet Chart, पैलियो डाइट प्लान में क्या खाएं
What not to eat in paleo diet, पैलियो डाइट में क्या ना खाएं
paleo diet plan tips
पैलियो डाइट के अनुसार बाजार की चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जिन खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों का सेवन कम मात्रा में किया जा सकता है, उनमें वाइन और डार्क चॉकलेट शामिल है। डार्क चॉकलेट में 70 प्रतिशत कोकोआ की मात्रा पाई जाती है। यह बेहद पौष्टिक और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
drinks in Paleo diet Plan, पैलियो डाइट प्लान में क्या पी सकते हैं
Paleo diet Plan for weight loss
पैलियो डाइट प्लान के अनुसार प्रतिदिन तीन बार से ज्यादा भोजन करने की आवश्यकता नहीं है। एक दिन में तीन बार भोजन करें। वहीं इसके बाद भी आपको भूख लगती है तो इन चीजों का सेवन कर सकते हैं। पेलिया डाइट प्लान के अंतर्गत आप स्नैक्स के तौर पर गाजर, उबले अंडे, फल, मेवे, बादाम, सेब और घर का बना बीफ जर्की का सेवन कर सकते हैं।
Paleo diet benefits, Paleo diet ke fayde, पैलियो डाइट के लाभ
पैलियो डाइट स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह वजन तेजी से कम कर बॉडी को एक अच्छी शेप देता है। तथा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और डायबिटीज के खतरे को कम करता है व गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने और इनके संक्रमण से दूर रखने में भी कारगार होता है। हालांकि इसे फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह अवश्य लें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।