Yogasana to Relieve Menstrual Pain: अधिकांश महिलाओं में पीरियड्स के समय पेट में दर्द और ऐठन जैसी समस्या देखने को मिलती हैं। यह समस्या उनके रोजमर्रा के कामों को प्रभावित करती हैं। कभी-कभी तो पीरियड के दौरान महिलाओं को पेट दर्द की वजह से दवा भी खानी पड़ती है। यदि आपको भी पीरियड्स के दौरान किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो यहां बताए गए 3 योगासन नोट करें। ये इन समस्याओं को दूर करने में आपकी काफी हद तक मदद करेंगे।
1. बद्धकोणासन या तितली आसन (Baddha Konasana)
पीरियड्स के समय यदि आपके पेट में दर्द रहता है, तो इस दौरान आप बद्धकोणासन करें। यह आसन पेट दर्द की समस्या को दूर करने के साथ-साथ पेट का भारी लगना जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।
बद्धकोणासन करने का तरीका (How to do Baddha Konasana)
Also Read: क्या दूध पीने से हड्डियां सच में होती हैं मजबूत
2. उपविष्ठ कोणासन (Upavistha Konasana)
यदि पीरियड्स के दौरान आपको ऐंठन की समस्या होती है, तो आप उपविष्ठ कोणासन करें। यह आसन ऐंठन की समस्या को दूर करने के साथ-साथ तनाव को भी दूर करने में आपकी मदद करेगा।
उपविष्ठ कोणासन करने का तरीका (Upavistha Konasana Steps)
Also Read: ये पांच फूड आपकी वेट लॉस जर्नी में है मददगार
3. बालासन (Balsana)
यदि आप पीरियड्स के दौरान पेट दर्द या ऐंठन की समस्या होती हैं, तो आपको बालासन करना चाहिए। यह पीरियड्स के दर्द को दूर करने का बेस्ट आसन माना जाता है।
Also Read: Health Benefits of Steam Bath
बालासन करने का तरीका (Balasana in hindi)
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।