लीकोरिस रूट यानी मुलेठी को मीठी जड़ के रूप में भी जाना जाता है। क्या आपको पता है कि मुलेठी सेहत के लिए ही नहीं आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी रामबाण साबित हो सकता है। मुलेठी कई बीमारियों में दवा का काम करती है। मुलेठी का प्रयोग ज्यादातर कैंडी और मीठे पेय पदार्थों में स्वीटनर के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके औषधीय लाभों के लिए सदियों से लोग इसकी जड़ का प्रयोग करते आ रहे हैं।
मुलेठी की जड़ में इतने औषधीय गुणों की खान है कि ये कई बीमारियों में दवा से बेहतर काम करती है। मुलेठी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है। मुलेठी एक पौधे की जड़ है, जिसे ग्लाइसीर्रिजा ग्लबरा कहा जाता है।
मुलेठी यूरोप और एशिया में पाया जाता है, हालांकि ये पौधा खरपतवार की श्रेणी में आता है लेकिन इसके गुणों के चलते ये बेहद महत्वपूर्ण है।पुराने समय में मिस्र के लोग इसे कई बीमारियों में चाय की तरह प्रयोग करते थे। बाद में चीन भी इसे औषधीय के रूप में प्रयोग करने लगा। कई बार लोग इसे माउथफ्रेशनर के रूप में भी यूज करते हैं।
अगर स्किन जल जाए तो तुरंत मुलेठी पाउडर को मक्खन में मिला कर उसका लेप वहां लगा दें। इससे जलन भी शांत होगी और दाग भी नहीं पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।