How to Clean your Hand: जानें किस तरह से हाथ धोना है लाभदायक, कोरोना से किया जा सकता है बचाव

हेल्थ
Updated Mar 13, 2020 | 10:38 IST

How to Clean your Hand to prevent Coronavirus: कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ सेफ्ट टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। हाथ मिलाने से बचें। इसके बाद तुरुंत हाथों को साबुन से धोना चाहिए।

कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। जिस तरह से यह बीमारी फैल रही है। यह लोगों में भय पैदा कर रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि आसान तरीकों से इन किटाणुओं को फैलने से रोका जा सकता है। हर किसी से हाथ ना मिलाएं, खांसते और छींकने पर हाथों से ढकें। इसी के साथ अपने हाथों को अल्कोहल से बने सेनिटाइजर से थोड़ी-थोड़ी देर में साफ करते रहें। इसी के साथ अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें। हाथों को रगड़कर धोएं, नाखुनों को अच्छे से साफ करें। इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि किस तरह से हाथों को धोना चाहिए। 

अगली खबर