Easy Yoga Tips For Children: ये हैं बच्चों के लिए योगासन जो रखे उन्हें स्वस्थ, तंदरुस्त और बढ़ाए मानसिक विकास

हेल्थ
Updated Jun 11, 2020 | 14:54 IST

Easy Yoga For Children: जानिए बच्चों को योगासन करने से क्या क्या फायदे होते हैं और अगर बच्चे को कोई बीमारी है तो एक्सपर्ट से राय लेकर उन्हें योगासन कराएं।

Yoga Benefits For Childrens Video: आप सब ये तो जानते ही हैं कि योग करना हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद रहता है, इस विडियो में बच्चों के लिए बेस्ट योगासन दिखाए गए हैं। बच्चों के योग करने से उनके शारीरिक विकास के साथ साथ उनका मानसिक विकास में भी बढ़ता है। आजकल के बच्चे अपना इंटरेस्ट मोबाइल और कंप्यूटर में ज्यादा रखते हैं और इसी कारण बच्चों का  इंटरेस्ट फिजिकल एक्टिविटी में से हट गया है, ऐसे में आप बच्चों को योग करा सकते हैं। योग करने में आसान होता है और इससे बच्चों का मानसिक विकास भी होता है। आप इस वीडियो में बच्चों के लिए योग देख सकते हैं।

अगली खबर