Homemade Ice Cream Recipe During Quarantine: लॉकडाउन के दौरान घर में ही आइसक्रीम बनाकर बच्चों को करें खुश

हेल्थ
Updated Apr 04, 2020 | 11:47 IST

Homemade Ice Cream Recipe During Quarantine: आइसक्रीम खाना बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद है, लेकिन लॉकडाउन में बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में आप घर में ही आइक्रीम बना सकते हैं।

Homemade Ice Cream Recipe During Quarantine: गर्मियों की शुरुआत होते ही सभी का मन आइक्रीम खाने का करता है, लेकिन ऐसे में कोई भी बाहर नहीं जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोग कुछ न कुछ नया करने के लिए सोच रहे हैं और सबसे अच्छा आइडिया है, खाने के लिए नई चीजें बनाना। समय बिताने के लिए कुछ नया बनाना बेहतर तरीका है लेकिन आइक्रीम तो सभी को पसंद होती है। गर्मियां आते ही बच्चों को मन आइक्रीम खाने का करता है, तो इस वीडियो के जरिए आप कई तरह की आइसक्रीम बना सकते हैं। इस वीडियो में एक एक स्टेप से साथ बताया गया है कि कैसे आप टेस्टी आइसक्रीम बना सकते हैं और बच्चों को खुश कर सकते हैं।

अगली खबर