Hair Care Tips: हेयर लॉस से बचने के लिए ऐसे इस्‍तेमाल करें नारियल का तेल, होंगे फायदे

हेल्थ
Updated Jul 14, 2020 | 16:32 IST

Hair Care Tips: बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, उनमें से कुछ तनाव, दवाएं, पोषण असंतुलन, तेजी से वजन घटाना और हार्मोनल असंतुलन हो सकता है।

Hair Care Tips: बालों से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल का इस्‍तेमाल काफी समय से होता आ रहा है। बाल झड़ना, ड्राई स्‍कैल्‍प और पतले बाल हर किसी की खूबसूरती में दाग की तरह होते है। ऐसे में नारियल का तेल बालों के झड़ने को रोकने में सबसे प्रभावी माना जाता है। नारियल के तेल में आपके बालों को गिरने से बचाने की क्षमता होती है, इतना ही नहीं यह बालों को मजबूत और स्वस्थ होने में भी मदद करता है। नारियल का तेल सेबम की तरह होता है, जो शरीर का अपना प्राकृतिक तेल होता है जो स्‍कैल्‍प को ड्राई होने से बचाने में मदद करता है और बालों की जड़ों को नुकसान नहीं होने देता। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बालों को प्रोटीन देता है, बालों की जड़ों की रक्षा करता है और उन्हें टूटने से रोकता है, देखे वीडियो।

अगली खबर