Singapore Style Fried Noodles Recipe: बच्चों को खुश करने के लिए देखें बाजार जैसे नूडल्स बनाने की आसान रेसिपी

हेल्थ
Updated Apr 29, 2020 | 15:03 IST

Singapore Style Fried Noodles Recipe: घर में कुकिंग करने से बेहतर कोई भी आइडिया नहीं हो सकता है। बाहर जैसा टेस्टी खाना आप घर में ही बना सकते हैं और सबको खुश कर सकते हैं।

Singapore Style Fried Noodles Recipe: लॉकडाउन में सिंगापुर नूडल्स बनाना बेहद आसान है। इस के लिए आपको चाहिए चाऊमीन, 200 ग्रा पनीर , शिमला मिर्च, प्याज , पत्तागोभी,  गाजर, टमाटर इत्यादि। आजकल बच्चे इसे खाना खूब पसंद करते हैं और घर में बनी नूडल्स हेल्थ के लिए भी लाभकारी होती है। घर में बने खाने के कोई नुकसान भी नहीं होते हैं, अगर आप चाहें तो इसे कम तेल में भी बना सकते हैं। हरी सब्जियों को इस तरह से खाना आपके बच्चे भी काफी पसंद करेंगे और आप सभी को खुश भी कर सकते हैं। लॉकडाउन के कई नुकसान हैं, लेकिन इस समय कुकिंग करना और सीखना काफी फादेमंद हो सकता है। सिंगापुर स्टाल में नूडल्स बनाने की आसान रेसिपी वीडियो आप यहां देख सकते हैं। 

अगली खबर