Skin Whitening Coffee Facial: लॉकडाउन की वजह से बंद हो गए हैं ब्‍यूटी पार्लर, कॉफी फेशियल से अब ऐसे पाएं निखार

हेल्थ
Updated Jun 22, 2020 | 18:33 IST

Coffee Facial: लॉकडाउन के समय अगर आपके चेहरे का निखार फीका पड़ने लगा है तो कॉफी फेशियल से उसे वापस पाया जा सकता है। इससे आप चेहरे की न सिर्फ चमक बढ़ा सकती है बल्‍कि इससे चेहरे पर उम्र का भी असर कम पड़ने लगता है

Skin Whitening With Coffee Facial Video: भारत में लॉकडाउन होने की वजह से ना सिर्फ होटल, रेस्टोरेंट, बार्स, थियेटर और मॉल्‍स आदि बंद कर दिए गए हैं बल्‍कि पार्लर और सैलून न जाने की भी सलाह दी गई है। वे महिलाएं जिनका चेहरा पार्लर में फेशियल न करवाने की वजह से डल पड़ चुका है वे घर पर रहते हुए कॉफी की मदद से फेशियल कर सकती हैं। सभी के घरों पर कॉफी पावडर बड़े आराम से मिल जाती है। वर्क फ्रॉम होम करने के दौरान इससे फेशियल करने से चेहरा मिनटों में चमक जाता है। तो चलिये जानते हैं बिना पैसे खर्च किये घर पर कॉफी की मदद से कैसे पाएं पार्लर जैसा निखार। एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शक्‍कर और 1 बड़ा चम्मच कॉफी लें। इसे गीला करने के लिए नारियल तेल के 2 बड़े चम्मच डालें और अच्छी तरह से मिक्‍स करें। लगभग 5-6 मिनट के लिए इस मिश्रण से अपने चेहरे को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। 5 मिनट के बाद, इसे सामान्य पानी से धो लें। यहां देखें वीडियो।

अगली खबर