Spicy Food Recipe Video: चटपटा नाश्ता खाने का है मन, ट्राई करें आसान रेसिपी से बने सूजी के पकोड़े

हेल्थ
Updated Apr 11, 2020 | 14:24 IST

Street Food Spicy Tasty Recipe In Hindi: घर में मौजूद चीजों से बाजार जैसा चटपटा नाश्ता बना सकते हैं। इस वीडियो से चटपटे पकोड़े नए स्टाइल में बनाना सीख सकते हैं।

लॉकडाउन के दौरान जो लोग बाजार का चटपटा खाने के शौकीन हैं उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह लोग घर में चटपटा नाश्ता बना सकते हैं। घर के बच्चे और बड़े हर दिन एक जैसा खाकर बोर हो रहे हैं तो एक नई रेसिपी जरुर ट्राई कर सकते हैं। इस वीडियो में कच्चे आलू का इस्तेमाल किया गया है। सूजी और बेसन के साथ आलू मिक्स करें। इसके बाद प्याज, टमाटर, मिर्च को पेस्ट में डाल लें। मसाले और नींबू का रस डालकर पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। पेस्ट को स्टीम कुक कर लें और उसके बाद फ्राई करके चटनी के साथ सेवन करें। चटपटे नाश्ते की पूरी रेसिपी इस वीडियो में देख सकते हैं।

अगली खबर