नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आज आधी रात से अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये कर्फ्यू की तरह ही होगा और इसका सख्ती ले पालन करना होगा। लेकिन इस लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा कहा गया है कि आपकी जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया। यहां जानें कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या उपलब्ध रहेगा, क्या-क्या नहीं:
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है। आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी। केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय में काम करेंगी। साथ मिलकर, हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।