AAP सांसद राघव चड्ढा बोले-'जा रहा हूं गुजरात', कहा- बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है, गुंडों ने किया 'आप नेता' पर जानलेवा हमला 

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 31, 2022 | 17:53 IST

AAP MP Raghav Chadha on Gujarat: AAP सांसद राघव चड्ढा गुजरात जा रहे हैं उनका कहना है कि बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है, BJP के गुंडों ने आप नेता पर जानलेवा हमला किया है।

AAP MP Raghav Chadha on Gujarat
AAP सांसद राघव चड्ढा ने मनोज सोराथिया पर हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया  
मुख्य बातें
  • AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि वो गुजरात जा रहे हैं
  • राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है
  • राघव ने आरोप लगाया-बीजेपी के गुंडों ने ही AAP के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर हमला किया

AAP in Gujarat News: गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आप सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने BJP को घेरा है और कहा कि बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है, आप सांसद राघव चड्ढा ने मनोज सोराथिया पर हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया और कहा कि बीजेपी के गुंडों ने ही आप के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर हमला किया

यहीं नहीं राघव चड्ढा ने जानकारी दी कि वह आज ही गुजरात जाएंगे,सूरत में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर हुए हमले के बाद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया है।

गुजरात में फिर बीजेपी की सरकार या बदलाव, जानें क्या कहता है सर्वे

राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, 'गुजरात में आम आदमी पार्टी के तेजी से बढ़ते कदम देख बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है, हमारे नेता मनोज सोराथिया (मनोज सोरठिया) पर कल बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया, थोड़ी देर में गुजरात पहुंच रहा हूं' राघव चड्ढा ने हमले में घायल आप नेता की कुछ तस्वीरों को भी ट्विटर पर शेयर किया है।

गुजरात में  AAP के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराथिया पर मंगलवार की शाम को सूरत के सरथाना सिमाड़ा क्षेत्र में हमला हुआ था, बताया गया कि सोराथिया सूरत में पार्टी के मुख्य कार्यालय के नजदीक पार्टी की ओर से आयोजित गणेश उत्सव के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी कार से आए कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए हैं।

केजरीवाल ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से किया ये आग्रह

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मंगलवार को आग्रह किया था कि वह उनलोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है, चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, यह गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है और जनता इसे पसंद नहीं करती, मैं गुजरात के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि दोषियों को सख़्त सजा दिलायें और सबकी रक्षा करें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर