नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा 24 फरवरी से अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में शुरु हो रहा है। इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस दौरान स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसका नाम है 'केम छो ट्रंप'।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जुगलंदी नजर आएगी। इससे पहले अमेरिका के एनआरजी स्टेडियम में भी ऐसा ही हुआ था जहां पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद होगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप सीधे विमान से गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेंगे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी गांधीनगर आश्रम जाएंगे, जहां हृदय कुंज और गांधी जी के घर का दौरा करेंगे। यहां पर दोनों नेता चरखा चलाते हुए देखे जा सकते हैं। आश्रम के दौरे के दौरान 'वैष्णव जन को' भजन की गूंज सुनाई देगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी भारत यात्रा के दौरान खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से उनकी इस बारे में बात हुई है और एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग उनके स्वागत में मौजूद रहने की संभावना है।
अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर: ग्रैंड कार्यक्रम 'केम छो ट्रंप' से पहले अहमदाबाद में आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। गृह विभाग सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 1.25 लाख लोगों की भीड़ के लिए प्रबंध करने की तैयारी की जा रही है। सरकार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की क्षमता 1.10 लाख लोगों की है। इसके अतिरिक्त स्टेज के सामने जमीन पर भी 15 हजार लोग बैठाए जाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।