रायपुर में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक विचारधारा चाहती है। लेकिन पूरे देश में एक विचार नहीं चल सकता है। बीजेपी एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी को हम सच्चा हिंदुस्तान दिखाएंगे। भारत में दो हिंदुस्तान हैं। एक ताकतवर और दूसरा कमजोर। बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाने का काम करते हैं।
'एक भारत चुनिंदा अरबपतियों को और दूसरा कमजोरों का'
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।