देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, दिल्ली के हालातों को लेकर आज HM शाह ने बुलाई आपात बैठक

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 15, 2020 | 13:02 IST

देश में कोरोना के मामले 88 लाख को पार कर गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने से केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर आपात बैठक बुलाई है।

Amit Shah called a meeting later today to take stock of the COVID-19 situation in Delhi
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले,अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई दिल्ली को लेकर आपात बैठक
  • देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पहुंच चुकी है 88 लाख के पार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 88 लाख के पार पहुंच गई है, लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि 82 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 4,79,216 मामले अभी सक्रिय हैं जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से ठीक होने  का राष्ट्रीय औसत 93 फीसदी को पार कर गया है। अभी तक देश में करीब 1 लाख 29 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में लगातार सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। संक्रमण की दर 14.78 प्रतिशत है।

24 घंटे में 41 हजार केस

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं और इस दौरान कोविड संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो है। यह लगातार पांचवा दिन रहा जब एक्टिव मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।

रिकवरी दर में सुधार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,79,216 है, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है। वहीं देश में 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,और इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए कल तक कुल 12,48,36,819 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर