कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह ने शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। घुसपैठ के मुद्दे पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से एक 'चिड़िया' तक को दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने पूछा, 'क्या घुसपैठ पर रोक नहीं लगनी चाहिए? क्या इस घुसपैठ से यहां के युवाओं का रोजगार नहीं जाता? दीदी को हटाइए। मनुष्यों को छोड़िए, राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर एक चिड़िया तक को यहां घुसने की इजाजत नहीं होगी।'
दो मई को दीदी सत्ता से बाहर हो जाएंगी-शाह
गुरुवार को नंदीग्राम सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि दीदी इस सीट पर चुनाव हार रही हैं और वह सत्ता से भी बाहर हो जाएंगी। शाह ने दावा करते हुए कहा कि 'दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार चुकी हैं। कल जो चुनावी परिदृश्य दिखा उससे साफ जाहिर है कि वह अपनी सीट हार रही हैं।'
शाह का दावा-भाजपा 60 में से 50 सीटें जीतेगी
उन्होंने कहा, 'दो मई को 11 बजते-बजते भाजपा बढ़त बना लेगी और दो बजे तक दीदी बंगाल की सत्ता से बाहर हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नॉर्थ बंगाल की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। दो चरणों के चुनाव में 60 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और भाजपा इनमें से 50 सीटों पर जीत रही है। हमें पता है कि नॉर्थ बंगाल में हम सभी 50 सीटें जीतेंगे।'
सरकार बनने पर माफिया जेल जाएंगे
गृह मंत्री ने ममता को चुनौती देते हुए कहा कि 'भाजपा आपके खेला होबे के गेम से डरी नहीं है, भाजपा का हर कार्यकर्ता आपकी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।' अलीपुरद्वार में शाह ने कहा, 'वे जो भ्रष्ट हैं, जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की, वे दो मई के बाद जेल जाएंगे। चाहे वे कोयला माफिया हों, बालू माफिया हों, पानी माफिया हों अथवा गोतस्करी में संलिप्त रहने वाले हों। हम इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे।' शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री 3टी मॉडल -तोलाबाजी, तानाशाही और तुष्टिकरण पर अपनी सरकार चला रही हैं।
हुगली में किया रोड शो
गृह मंत्री ने हुगली में रोड-शो भी किया।शाह ने कहा कि दीदी नंदीग्राम सीट से हारने जा रही हैं। बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, 'दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर सके। वे यहां पर क्या कर सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।