कलाकार को केरल के मंदिर में प्रदर्शन करने से रोका, बेटे ने मुस्लिम से किया था विवाह

देश
आईएएनएस
Updated Mar 15, 2022 | 18:47 IST

Kerala Temple News: केरल में एक कलाकार को मंदिर में प्रदर्शन करने से रोकने का मामला सामने आया है, इसके पीछे की वजह उसके बेटे की मुस्लिम से शादी बताई जा रही है।

MUSLIM WOMEN
प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली: केरल के कन्नूर जिले में स्थित एक मंदिर समिति ने फैसला किया है कि समिति एक कलाकार को बेटे की एक मुस्लिम महिला से शादी करने के बाद एक उत्सव में अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं देगा।यह घटना कन्नूर जिले के करीवेलूर कानियान पारेम्बेथु भगथी मंदिर में हुई, इस मामले को लेकर खासी चर्चायें हैं।

मंदिर समिति ने फैसला किया कि विनोद पणिक्कर अब मंदिर में प्रदर्शन नहीं कर सकता क्योंकि उसके बेटे ने एक मुस्लिम से शादी कर ली है।

पणिक्कर ने कहा कि मैं एक पूराकाली कलाकार हूं और पिछले 37 सालों से ऐसा कर रहा हूं और इससे पहले इस तरह के अपमान का अनुभव मुझे कभी नहीं हुआ। मुझे बताया गया कि मैं इस अनुष्ठान को नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे बेटे ने एक मुस्लिम महिला से शादी की है।

Hijab Issue: कर्नाटक HC के फैसले पर सियासी प्रतिक्रिया की बाढ़, संविधान की दुहाई देने लगे दल

'पुरक्कली' उत्तरी केरल के जिलों में भगवती मंदिरों और पवित्र उपवनों में की जाने वाली एक आनुष्ठानिक कला है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर