विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप निदेशक ने गुरुवार को कहा कि अधिकृत टीके (वैक्सीन) सभी ज्ञात कोविड-19 वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं। जिसमें भारत में मौजूदा लहर भी शामिल है। हंस क्लूज ने कहा कि अब तक सामने आए सभी कोविड -19 वायरस वेरिएंट से बचाव के लिए उपलब्ध स्वीकृत टीकों के कारगर हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोविड -19 वेरिएंट को अब तक इस्तेमाल किए गए समान सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों से नियंत्रित किया जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को अभी भी टाला जाना चाहिए क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ प्रगति नाजुक बनी हुई है। हंस क्लूज ने कहा कि अभी, एक निरंतर खतरे और नई अनिश्चितता के सामने, हमें सावधानी बरतने, और पुनर्विचार करने या अंतररष्ट्रीय यात्रा से बचने की आवश्यकता है।
गौर हो कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा रखी है। भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई। देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 4000 से कम मामले सामने आए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।