लखनऊ: मेदान्ता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर सीनियर लीडर आजम खान को मंगलवार को निमोनिया बढ़ने पर नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया है गौर हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए गए आजम खान को सोमवार तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे थोड़ा क्रिटिकल रहेंगे, अगर इसी में सुधार हो जाता है,तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
डॉ कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है,वो भोजन ले रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है, मगर उन्होंने कहा कि 72 घंटे अहम हैं, वहीं उनके बेटे मो अब्दुल्ला खान की तबीयत स्थिर एवं संतोषजनक है।
वहीं मंगलवार शाम को ही एसपी महासचिव राम गोपाल ने आजम खान की सेहत पर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए बद्दुआएं तक दे डालीं।
गौर हो कि सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था।
सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय ने रविवार को बताया था कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला में 30 अप्रैल को आरटी पीसीआर जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक सप्ताह पहले दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं। उनकी विधायक पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।