नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। भागलपुर जिले के कहलगांव में एक चुनावी रैली में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर अलग तरीके से निशाना साधा। राजनाथ ने भोजपुरी बोलते हुए महागठबंधन पर वार किया। रक्षा मंत्री ने कहा, 'लालटेन फूट गईल ह, तेल बह गईल ह, अब ना पँजा के चली ना उनकर खेल चली।' राजनाथ सिंह ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया।
उन्होंने कहा, 'लोगों ने 'लालटेन' (राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन) के 15 साल के शासन को देखा है और उन्होंने भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार के दौरान बिहार के विकास को भी देखा है। इन दोनों सरकारों के प्रदर्शन की तुलना नहीं की जा सकती है। राज्य एनडी सरकार के कार्यकाल के दौरान बदल गया।'
वहीं बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के लिए सिंह ने कहा, 'बिहार में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने बिहार में दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रूपए पहुंचाया और मुफ्त अनाज भी उपलब्ध कराया।
बिहार रेजीमेंट के सैनिकों का उल्लेख
रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भारत में चीन ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो हमारे बिहार रेजिमेंट के बहादुर जवानों ने अपना बलिदान देकर इस धरती की आन-बान और शान को बचाया। आप सभी जानते हैं कि गलवान घाटी में क्या हुआ था। यह बिहार रेजिमेंट के सैनिक थे जिन्होंने हमारी मातृभूमि के गौरव को बचाया। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया और मै उनके बलिदान के लिए आप सभी के प्रति कृतज्ञ हूं।
राजनाथ ने कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह संकल्प है कि देश के हर गरीब के पास 2022 तक अपना एक पक्का मकान हो। आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत सीधे किसानों के खाते में छह हजार रूपए भेजे जा रहे है। किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है यह सरकार।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।