बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले तेजस्वी यादव ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) को करारा झटका दिया है,बिहार बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद (Bharat Bind) ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है और RJD की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। इस कदम को हाल ही में हुए रालोसपा-बसपा गठबंधन (RLSP-BSP) के लिए चुनाव से पहले ही बड़ा झटका माना जा रहा है, तेजस्वी यादव ने भरत बिंद को आरजेडी की सदस्यता दिलाई।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के साथ चुनाव मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी अभी आगे की रणनीति बना ही रही थी कि उसके प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से किनारा कर लिया, हाल ही में बीएसपी ने बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसमें कहा गया है कि जनता ने गठबंधन को बहुमत दिया तो आरएलएसपी के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे।
वहीं चुनाव से पहले बिहार में मायावती के खास सिपहसलार भरत बिंद ने ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है उन्होंने नीतीश सरकार को हटाने के संकल्प के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की है।
वहीं इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को बड़ा झटका लगा था जब रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी, तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भूदेव चौधरी को पार्टी में शामिल कराया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।