Bihar News: तेजस्वी यादव का सरकार पर तंज बोले- बिहार में नया नारा है, "क्वारंटीन गया कोरोना लाने" 

Bihar new slogan Quarantine Gaya Corona lane:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों के साथ राज्य सरकार अमानवीय व्यवहार कर रही है, उन्होंने सरकार की इस मुद्दे पर खिंचाई भी की।

Tejaswi Yadav
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राज्य सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है  

पटना: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं इसके चलते प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की राह कठिन होती जा रही है, बिहार के तमाम मजदूर अन्य राज्यों से वापसी की कोशिशें कर रहे हैं, वहीं जो मजदूर राज्य में वापसी करने में सफल भी हो गए हैं उनमें से तमाम लोगों ने राज्य सरकार पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनका कोई पुरसााल नहीं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राज्य सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है बिहार सरकार का नया नारा है, क्वारंटीन गया कोरोना लाने।

तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50 दिनों से दूसरे प्रदेशों में भूखे-प्यासे फंसे, हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर, मुसीबतें झेलकर अपने प्रदेश पहुंचे प्रवासी बिहारवासियों के साथ बिहार सरकार का सलूक अमानवीय है।

उन्होंने कहा, स्टेशन से चली सुशासनी बस क्वारंटीन सेंटर पहुंचाने की बजाय देर अंधेरी रात अप्रवासी मजदूरों को सड़कों पर छोड़ देती है।उन्होंने कहा कहा, बिहार सरकार की नई स्कीम है, अपना भाड़ा देकर ट्रेन से आओ, भूखे मरो, बस में बैठाओ, बीच रास्ते उतारो, फिर पैदल घर जाओ।

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि प्रतिदिन तकरीबन हर जिले से ऐसी खबरें, वीडियो सामने आ रही हैं जो सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं। स्टेशन से बसों में आ रहे अप्रवासियों के साथ कोई मजिस्ट्रेट और अधिकारी भी नहीं रहता। ऐसा प्रतीत होता है, जैसे बिहार सरकार का नया नारा हो, क्वारंटीन गया कोरोना लाने। असंवेदनशीलता की भी कोई तो सीमा होती होगी?

तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा, क्या बिहार सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ जो सलूक किया जा रहा है वह माफी के लायक है? क्या अप्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर नहीं भेज बिहार सरकार संक्रमण को न्यौता नहीं दे रही?
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर