पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो राज्य में 41 हजार से अधिक कोरोना के पुष्ट मामले हैं, जिसमें 27 हजार लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। लेकिन 253 लोगों की जान भी चली गई है। बिहार सरकार ने 15 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन घोषित किया है हाल के पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद फैसला किया गया है। पहले इस तरह की जानकारी सामने आई कि लॉकडाउन को 1 अगस्त से 16 दिन के लिए बढ़ाया गया है लेकिन उस नोटिस को वापस ले लिया गया।
नीतीश सरकार पर विपक्षी सवाल
बिहार सरकार की कार्यप्रणाली पर विपक्षी दल सवाल भी उठा रहे हैं। आरजेडी का कहना है कि सरकार को लोगों की स्वास्थ्य की चिंता नहीं है, बल्कि चुनावी तैयारी में व्यस्त है और उसका असर दिखाई भी दे रहा है। पहले तो आम लोगों को तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब तो खास लोगों के भी सामने कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। अफसरशाही बेलगाम है, स्वास्थ्य कर्मचारी किसी की सुधि नहीं ले रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।