जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी नाटक में लगातार नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी और एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेनीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि वसुंधरा राजे अशोक गहलोत सरकार को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
'वसुंधरा गहलोत गठजोड़'
बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए! प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है।' इसके अलावा अपने अगले ट्वीट में उन्होंने इसके सबूत होने की भी बात कही है।
'हमारे पास सबूत'
बेनीवाल ने कहा, 'पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !' इसके बाद से ही ट्वीटर पर #गहलोत_वसुंधरा_गठजोड ट्रेंड करने लगा है। इससे पहले भी इसी तरह की खबरे आईं थी जिसमें सचिन पायलट के हवाले से कहा जा रहा था कि अशोक गहलोत जनता की मदद करने की बजाय वसुंधरा राजे की मदद करने में व्यस्त हैं।
पायलट की याचिका पर कल होगी सुनवाई
आपको बता दें कि सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद राजस्थान कांग्रेस में संकट पैदा हो गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट सहित 18 विधायकों को नोटिस जारी किया है जिसे लेकर पायलट ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस अयोग्यता नोटिसों को चुनौती देने के लिए दायर याचिका पर अब शुक्रवार को सुनवाई करेगी। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी से शिकायत की थी कि सचिन पायलट सहित इन 19 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल होने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सभी को नोटिस जारी किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।