नीतीश ने कहा-बिहार में प्रजनन दर कम हुआ, BJP विधायक बोले-केवल एक समुदाय का नहीं हुआ

Fertility rate in Bihar : विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, 'राज्य में प्रजनन दर गिरकर 3.2 प्रतिशत पर आ गई है और हम इसे और नीचे लेकर आएंगे।

 BJP MLA Hari Bhushan Thakur controversial statement on fertility rate
BJP विधायक बोले-बिहार में केवल एक समुदाय का प्रजनन दर कम नहीं हुआ। 
मुख्य बातें
  • विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कि राज्य में प्रजनन दर कम हुई है
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रजनन दर और कम करने के लिए सरकार कदम उठा रही है
  • भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रजनन दर कम नहीं हो रहा है

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य के प्रजनन दर में कमी आई है जो कि अच्छी बात है। सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा कि राज्य का प्रजनन दर स्थिर होकर नीचे आने लगेगा और इसका लाभ तब मिलना शुरू होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर सहमत नहीं दिखे। उन्होंने प्रजनन दर को लेकर विवाद पैदा करने वाला बयान दिया। भाजपा विधायक ने कहा कि 'राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय समुदाय बहुसंख्यक बनने की कोशिश कर रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय बांग्लादेश और पाकिस्तान की तरह भारत पर कब्जा करना चाहता है।' ठाकुर का इशारा मुस्लिम समुदाय की तरफ था।

विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे नीतीश
विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, 'राज्य में प्रजनन दर गिरकर 3.2 प्रतिशत पर आ गई है और हम इसे और नीचे लेकर आएंगे। प्रजनन दर में कमी लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए लड़कियों को शिक्षित करने की जरूरत है। सरकार 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को आर्थिक सहायदा दे रही है। एक समय ऐसा आएगा कि प्रजनन दर स्थिर हो जाएगा और फिर इसमें गिरावट आनी शुरू होगी। फिर इसका लाभ लोगों को मिलेगा।

भाजपा विधायक ठाकुर ने दिया विवादित बयान 
हालांकि, प्रजनन दर पर नीतीश कुमार के तर्क से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर सहमत नहीं दिखे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सीएम जो बात कह रहे हैं, वह सही है। बिहार में प्रजनन दर घटा है लेकिन एक समाज का घटा है। हिंदू समुदाय की महिलाएं इसमें विश्वास करती हैं। मुस्लिम खुद को अल्पसंख्यक कहते हैं लेकिन वे बहुसंख्यक बनने की कोशिश में हैं। उनका प्रजनन दर बढ़ता जा रहा है। उनकी मंशा पाकिस्तान और बांग्लादेश की देश तरह भारत पर भी कब्जा करने की है।'

एआईएमआईएम विधायक ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, ठाकुर के बयान पर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा, 'प्रजनन दर का मामला गरीबी और अमीरी से है। आपको दलितों की बस्ती में ज्यादा बच्चे मिलेंगे। बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि 'भाजपा विधायक भड़काने वाला और नफरत फैलाने वाला बयान दे रहे हैं।'

बिस्फी से विधायक ठाकुर ने आगे कहा, 'देश की आबादी पर नियंत्रण लाने के लिए एक कानून बनाना चाहिए। देश के संसाधन सीमित हैं और कुछ लोग जनसंख्या बढ़ाकर अपना कब्जा करना चाहते हैं। देश पहले आता है फिर धर्म लेकिन कुछ लोगों के लिए धर्म पहले आता है और देश बाद में।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर