Dipika Padukone Drug Chat: श्रद्धा कपूर के बाद दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश की भी ड्रग चैट सामने आईं

Dipika Padukone Drug Chat: बॉलीवुड ड्रग मामले में श्रद्धा कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण के साथ साथ करिश्मा प्रकाश का भी नाम सामने आ गया है। दीपिका की ड्रग को लेकर 2017 की चैट सामने आई हैं।

Deepika Padukone Drug Chat
बॉलीवुड में ड्रग्स 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड ड्रग मामले में कई बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए
  • श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट सामने आई हैं
  • ये सभी एक्ट्रेस अब NCB की रडार पर हैं, और इन्हें समन किया जा सकता हैऑ

बॉलीवुड में  इस समय ड्रग मामले की चर्चा है। अब इस मामले में जो जानकारी सामने आई है वो बेहद ही चौंकाने वाली है। रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के बाद इस लिस्ट में अब दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश का भी नाम जुड़ गया है। दीपिका की ड्रग चैट सामने आई हैं। दीपिका ड्रग्स को लेकर करिश्मा से चैट करती हैं। करिश्मा KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं। Times Now को मिली जानकारी के अनुसार, NCB के सूत्रों का कहना है कि एजेंसी जल्द ही दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाएगी।

सामने आई ड्रग चैट में दीपिका करिश्मा से पूछती हैं- क्या तुम्हारे पास माल है? जवाब में करिश्मा कहती है- मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। करिश्मा आगे कहती है- अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं। इस पर दीपिका का जवाब आता है- हां, प्लीज। करिश्मा कहती है- अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं- Hash ना वीड नहीं। ये ड्रग चैट अक्टूबर 2017 की हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आया। सबसे पहले एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट सामने आईं, जिसे नारकोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरों ने बाद में गिरफ्तार किया। रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान, रकुलप्रीत और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया। अब सामने आई नई ड्रग चैट से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां फंसती दिख रही हैं। इसमें श्रद्धा कपूर का भी नाम है। श्रद्धा कपूर और जया साहा की ड्रग चैट सामने आई हैं। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। दोनों सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्मों में भी काम किया है। एनसीबी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ की है। एनसीबी ने अब तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर