नई दिल्ली: यूपी के कई शहर शुक्रवार को हिंसा की भेंट चढ़ गए। फिरोजबाद, बहराइच, गोरखपुर और मेरठ में जमकर आगजनी हुई। गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक कुल 6 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि किसी के बहकावे में न आएं। इसके साथ ही असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि असम मूल तौर पर असमी लोगों का ही है, उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। जानिए सीएए को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शनों का ये थी जानकारी
गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 150 को गिरफ्तार किया गया है और 19 प्राथमिकी दर्ज की गई है। यूपी के जिन शहरों में आज इंटरनेट सेवा बंद की गई है उनमें गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़ और संभल शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।