नई दिल्ली: किसी खतरे से अंजान ईरान का सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर पहुंचा लेकिन यहां किसी को अंदाजा नहीं था कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा एक खतरनाक शिकारी सुलेमानी के काफिले पर हमला करने वाला है। आसमान से अधिकारियों के काफिले पर विस्फोटक गिरे और ईरानी कमांडर अपनी जान से हाथ धो बैठा।
घात लगाकर हमला करने वाले अमेरिका के इस शिकारी का नाम है- एमक्यू-9 रीपर (MQ-9 Reaper) जिसे प्रिडेटर-बी (Predator B) के नाम से भी जाना जाता है। बिना पायलट हवा में उड़ने वाला ऐसा हथियार जो आदेश मिलते ही आसमान से आग बरसा सकता है।
एमक्यू-9 रीपर अमेरिका का बेहद शक्तिशाली और आधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन है जो इराक से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों पर भी कहर बरपा चुका है। एमक्यू-9 बिना पायलट के आसमान में उड़ने वाले हमलवार विमान की तरह होता है जिसे जमीन पर मौजूद सैन्य अड्डे से कंट्रोल किया जाता है। इसमें लगे अच्छी गुणवत्ता के कैमरे और रडार जमीनी स्टेशन तक जानकारियां भेजते हैं और कमांड मिलते ही इसमें लगी मिसाइलें और बम निशाने पर टूट पड़ते हैं।
क्या कर सकता है एमक्यू-9 रीपर ड्रोन:
अमेरिका ने भारत को भी हमलावर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है। इस ड्रोन का नाम है- प्रिडेटर गार्डियन ड्रोन। यह रीपर ड्रोन जैसी ही तकनीक और खासियतों से लैस ड्रोन है। आतंकवादियों पर कार्रवाई और सटीक एयर स्ट्राइक जैसे मिशनों में यह ड्रोन भारतीय सेनाओं के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।