पटना : दिवंगत नेता रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने एक भावुक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक बेटे के तौर पर वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। एलजेपी नेता ने पिता की अंतिम यात्रा के दौरान की गई व्यवस्था और इस मुश्किल वक्त में हिम्मत व हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा।
चिराग ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार। सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की। बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आप का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे।'
यहां उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय रामविलास पासवान का निधन गुरुवार (8 अक्टूबर) को हो गया था। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में दीघा घाट पर किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई लोग रहे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।