नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कोविड से बचाव में वैक्सीनेशन को अहम समझा जा रहा है और इस संबंध में एक बड़ा सवाल यही रहा है कि आखिर बच्चों को वैक्सीन कब लगनी शुरू होगी? इस दिशा में आगे बढ़ते हुए बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल भारत में शुरू हो गया है।
बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में यह ट्रायल किया जा रहा है।
बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल ऐसे समय में शुरू किया गया है, जबकि विशेषज्ञ कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं। ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि कोविड-19 की इस तीसरी लहर में बच्चे सर्वाधिक प्रभावित हो सकते हैं। मंगलवार को केंद्र सरकार ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया कि वायरस जिस तरह रूप बदल रहा है, उसे देखते हुए कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण की स्थिति बच्चों में गंभीर नहीं देखी गई है और बहुत से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। लेकिन अगर कोरोना वायरस अपनी प्रकृति बदलता है तो बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव में बढ़ोतरी हो सकती है। दो से तीन फीसदी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है।
इन सबके बीच बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई है। भारत के शीर्ष दवा नियामक ने मई मध्य में दो से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने के लिए दूसरे/तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दी थी। मई के आखिर में भारत बयोटेक ने कहा था कि बच्चों पर ट्रायल अगले महीने शुरू हो सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।