CM योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप, पता लगा सकेंगे घर के नजदीक टेस्टिंग सेंटर का

देश
लव रघुवंशी
Updated Dec 05, 2020 | 18:44 IST

Mera COVID Kendra mobile app: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरा कोविड केंद्र' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप कोविड टेस्टिंग लैब तक पहुंचने में मदद करेगा।

Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ 
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप लॉन्च
  • यूपी 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है
  • राज्य में कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप लॉन्च किया। इससे राज्य के लोगों को अपने नजदीकी कोरोना टेस्टिंग सेंटर के बारे में जानकार मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐप लोगों को उनके स्थान से 5 किलोमीटर के भीतर उपलब्ध सार्वजनिक और निजी कोविड टेस्टिंग लैब तक पहुंचने में मदद करेगा।

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'इस ऐप के द्वारा आप पूरे UP में अपने घर के नजदीक कोविड टेस्टिंग सेंटर के बारे में पता कर पाएंगे जहां मुफ्त में टेस्ट होता है। इस सेंटर में सुबह के 10 बजे से 4 बजे तक टेस्ट किया जाएगा।'

'मेरा कोविड केंद्र' ऐप लॉन्च करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारे प्रदेश में जितनी भी सरकारी लैब्स हैं जहां फ्री कोरोना जांच हो सकती है। किसी भी जरुरतमंद को अपने 5 किमी के दायरे में ये सुविधा मिल पाए इसलिए हमने 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप का लोकार्पण किया। मैं 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप लॉन्च के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और टीम वर्क की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त करता हूं कि प्रदेश की जनता एप का लाभ लेगी और कोविड-19 के खिलाफ देश की इस लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। 

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के विरुद्ध जब यह लड़ाई अंतिम चरणों में चल रही है, तो स्वाभाविक रूप से प्रत्येक व्यक्ति की सतर्कता और भी आवश्यक हो जाती है। आज 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप के माध्यम से कोरोना जांच की सुविधा कहां उपलब्ध है, इसकी जानकारी प्राप्त हो सकती है। दुनिया के तमाम देश पहले ही कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना कर चुके थे। इसके बाद WHO ने भी प्रदेश के अंदर कोविड-19 के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की है।' 

राज्य में 2 करोड़ से अधिक जांच हुईं

हम लोगों ने मार्च, 2020 से लेकर अब तक की इस यात्रा में न दिन देखा, न रात देखी, न कार्य दिवस देखा, न छुट्टी का दिन देखा। सर्दी, गर्मी, बरसात या फिर पर्व-त्यौहार, जो भी रहा हो लेकिन कोविड-19 के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई हर सम-विषम परिस्थिति में चलती रही। इसी का परिणाम है कि अब हम उस स्थिति में हैं, जहां पर यह माना जा सकता है कि हम आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य की जनता को पूरी तरीके से सुरक्षित रखने में सफल हुए हैं। कोविड-19 के खिलाफ जब हमने इस लड़ाई को प्रारंभ किया था, तब हमारे पास जांच की सुविधा का अत्यन्त अभाव था। इस दौरान एक दिन में महज 72 टेस्ट हो पाते थे। प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और सभी विभागों के बेहतर समन्वय का परिणाम है कि आज प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख से लेकर पौने दो लाख तक टेस्ट हो रहे हैं। देश के अंदर कोई भी राज्य इतने बड़े पैमाने पर टेस्ट नहीं कर रहा है। आज मैं सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 की इस लड़ाई में सफलतापूर्वक 2 करोड़ से अधिक जांच करने के लिए हृदय से बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में यह अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर