Corona Cases in India: देश में कोरोना केस 3 लाख के पार, एक दिन में जबरदस्त उछाल

पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख से अधिक केस सामने आए हैं। इन सबके बीच ओमिक्रॉन के करीब 10 हजार केस हैं

Corona case in India, Omicron case in India, Vaccination in India, Corona case in Delhi, Corona case in Mumbai
Corona Cases in India: देश में कोरोना केस 3 लाख के पार, एक दिन में जबरदस्त उछाल 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना केस तीन लाख के पार, ओमिक्रान केस 10 हजार के करीब
  • पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक उछाल
  • देश में करीब 12.72 करोड़ वैक्सीन डोज का अभी इस्तेमाल नहीं हुआ।

देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है। अगर बात मंगलवार और बुधवार की करें तो मंगलवार को 20 हजार केस की कमी थी। लेकिन बुधवार को 40 हजार नए केस का इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की, क्योंकि 3,17,532 और लोगों ने SARS-CoV-2 वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया।

महामारी की तीसरी लहर चरम पर
महामारी की तीसरी लहर चरम पर होती दिख रही है क्योंकि देश में ओमिक्रॉन टैली भी बुधवार रात तक बढ़कर 9,287 हो गई, जो पिछले दिन की तुलना में 3.63% की तेज वृद्धि है।देश में बीमारी के कारण 491 और मौतें भी हुई हैं।भारत का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 19,24,051 है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 16.41% है।

12.72 करोड़ डोज का इस्तेमाल अभी तक नहीं
पिछले 24 घंटों में 2,23,990 और रोगियों के ठीक होने के साथ, देशों में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,58,07,029 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के 'मुफ्त' चैनल और प्रत्यक्ष राज्य खरीद के तहत अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड -19 वैक्सीन की 158.96 करोड़ (1,58,96,34,485) से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। इनमें से 12.72 करोड़ (12,72,19,636) से अधिक वैक्सीन खुराक अभी भी इस्तेमाल में नहीं जा रही हैं ये वैक्सीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर