ओमीकॉर्न 5 गुना ज्यादा खतरनाक ! एक संक्रमित से 35 लोगों में फैल सकता है संक्रमण

देश
प्रशांत श्रीवास्तव
Updated Nov 29, 2021 | 12:58 IST

Corona New Variant :कोरोना के नए वैरिएंट ओमीकॉर्न ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। जिस तरह बेहद कम समय में इसने अफ्रीका में संक्रमण बढ़ाए हैं, उससे यह दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला वैरिएंट साबित हो सकता है।

Corona New Varient
ओमीकॉर्न ने बढ़ाई चिंता 
मुख्य बातें
  • ओमीकॉर्न वैरिएंट की संक्रमण दर कोरोना के सभी वैरिएंट से ज्यादा दिख रही है।
  • कोराना के ओरिजिनल वैरिएंट और डेल्टा वैरिएंट की संक्रमण दर 3 और 7 रही है।
  • बढ़ते मामलों को देखते हुए दुनिया के प्रमुख देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं।

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी देशों से फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने अब दुनिया के दूसरे देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। वहीं नए वैरिएंट को दुनिया भर के महामारी विशेषज्ञ (Epidemiologist ) ने लेकर बड़ी चिंताएं व्यक्त की है। प्रसिद्ध महामारी विशेषज्ञ  Eric Feigl-Ding ने वैरिएंट को लेकर ट्वीट कर कहा है कि नया वैरिएंट कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

एक व्यक्ति से 35 लोगों में फैल सकता है संक्रमण

अगर Eric Feigl-Ding की आशंका सही साबित होती है तो कोरोना का नया वैरिएंट काफी तेजी से संक्रमण फैला सकता है। और एक संक्रमित व्यक्ति से 35 लोगों को संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा। इसके पहले कोरोना का सबसे खतरनाक वैरिएंट डेल्टा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति से 7 लोगों को संक्रमित होने का खतरा रहता है। दुनिया भर में यही डर महामारी विशेषज्ञों को सता रहा है। इसकी तेज संक्रमण को देखते हुए WH0 ने इसे 2 दिन के अंदर वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया। हालांकि उसका कहना है कि नए वैरिएंट की बारे में सटीक जानकारी मिलने पर अभी कुछ वक्त लगेगा।

सभी बीमारियों से ज्यादा तेजी से फैलेगा नया वैरिएंट !

लॉन्सेट, एनपीआर और मिशिगन यूनिवर्सिटी की विभिन्न रिपोर्ट्स को देखा जाय तो कोरोना का नया वैरिएंट ओमीकॉर्न, अभी तक दुनिया में महामारी फैलाने वाली सभी बीमारियों में कहीं ज्यादा घातक नजर आता है।

बीमारी संक्रमण दर (Ro)
इबोला (1918) 2
एचआईवी (SARS) 4
गलसुआ (Mumps) 12
खसरा 18
चेचक  10
कोविड-19 (ओरिजिनल) 3
कोविड-19 (डेल्टा) 7
कोविड-19 (ओमीकॉर्न) 35 *

नोट- एनपीआर, ओमीकॉर्न वैरिएंट की संक्रमण दर Eric Feigl-Ding के आंकलन के आधार पर है

भारत में क्या है स्थिति

बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सख्त कदम उठाने शुरू हो गए हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि अभी तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित केस नहीं मिले हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से जांच के निर्देश दिए गए है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैठक कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने सहित दूसरे जरूरी कदम की समीक्षा करने को कहा है। हालांकि अभी तक भारत ने अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।


इन देशों ने शुरू की सख्ती

 बढ़ते मामलों को देखते हुए , दुनिया कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। ब्रिटेन, मालदीव, श्रीलंका, कई यूरोपीय देश, इजरायल, जापान ने यात्रा प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। जापान ने सभी विदेशी यात्रियों के यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं अमेरिका भी कई तरह के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। अब तक फ्रांस, ब्रिटेन, नीदरलैंड, हांगकांग, अमेरिका, इजरायल सहित कई देशों में अफ्रीकी देशों से पहुंचे ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर