24 घंटे के दौरान भारत में सामने आए कोरोना के 1 लाख 65 हजार नए मामले, 3460 की मौत

देश
किशोर जोशी
Updated May 30, 2021 | 09:56 IST

Covid-19 Cases in india: भारत में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी होती जा रही है। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए।

Coronavirus in India 1.65 lakh news cases in last 24 hours, 3,460 deaths
भारत में सामने आए कोरोना के 1 लाख 65 हजार नए मामले  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना के मोर्चे पर सुखद खबर, नए मामलों में कमी का दौर जारी
  • मौत का आंकड़ा चिंताजनक, बीते चौबीस घंटे में 3400 से अधिक की मौत
  • वैक्सीनेशन का काम जोरों पर, 20 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में 1 लाख 65 हजार से नए मामले दर्ज किए गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में 2 लाख से कम नए केस दर्ज किए गए। उत्तर भारत में जहां लगातार मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं पूर्वोत्तर के मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को एक दिन के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। हालात बेहतर होता देख कुछ राज्यों ने लॉकडाउन में अब ढील देने का निर्णय लिया है।

नए मामलों में कमी

 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1,65,553 नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। इस दौरान कुल 3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान 2,76,309 रोगियों को छुट्टी मिली है जिसके बाद के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या  2,54,54,320 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है।'

वैक्सीनेशन 30 लाख के पार
 जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 9.83 प्रतिशत से नीचे आ गया है। देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण में भी गति आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हो गया है। भारत अमेरिका के बाद 20 करोड़ खुराक का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने वाला दूसरा देश है।

कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित चरण-3 रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से आरंभ हुआ है। इस रणनीति के तहत, प्रत्येक महीने सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्ररी (सीडीएल) द्वारा स्वीकृत टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार द्वारा की जाएगी। यह राज्य सरकारों को इन टीकों को पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि पहले करती रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर