Coronavirus: एक दिन में सबसे ज्यादा केस, सबसे ज्यादा मौतें और सबसे ज्यादा ठीक भी हुए, पढ़ें आज के आंकड़े

देश
लव रघुवंशी
Updated May 30, 2020 | 10:08 IST

Coronavirus cases in India: देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है। वहीं कुल मामले भी 1 लाख 74 हजार होने वाले हैं।

Coronavirus
भारत में बढ़ रहा कोरोना का कहर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • आज कोरोना के सबसे ज्यादा 7,964 नए मामले सामने आए हैं
  • पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 265 मौतें हुई हैं
  • इन 24 घंटों में 11,264 लोग ठीक भी हुए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 1 लाख 74 हजार होने वाले हैं और मौतों की संख्या भी 5000 होने वाली है। आज आए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 1,73,763 हो गई है, जिसमें 86,422 सक्रिय केस हैं, वहीं 82,370 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 4971 लोगों की इस कोरोना वायरस संक्रमण से जान चली गई है। आज सबसे ज्यादा 7,964 मामले सामने आए हैं, वहीं 265 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। हालांकि इस दौरान 11,264 लोग ठीक भी हुए हैं। ये भी एक दिन में सबसे ज्यादा है। 

महाराष्ट्र बढ़ा रहा चिंता

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 62,228 हो गई है, जिसमें से 2,098 की मौत हो चुकी है। राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अभी 33,133 का इलाज चल रहा है। वहीं मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36,710 हो गई है। साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,173 पहुंच गई है। 

दूसरे नंबर पर दिल्ली

महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है दिल्ली। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है। शुक्रवार को राजधानी में 1,106 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,387 हो गई। दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। यहां इस संक्रमण से अब तक 7,846 लोग उबर चुके हैं।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लंबी: PM मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों से आने वाले दिनों में भी धैर्य और जीवटता बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई में विजय के लिए सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन करना जरूरी है वरना जीवन में हो रही असुविधा, जीवन पर आफत के रूप में बदल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत आज अन्य देशों की तुलना में ज्यादा संभली हुई स्थिति में है। ये लड़ाई लंबी है लेकिन हम विजय पथ पर चल पड़े हैं और विजयी होना हम सबका सामूहिक संकल्प है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर